आज उस से बात करने को दिल चाहया;
तो मैंने फ़ोन में सिग्नल नहीं पाया
जब फ़ोन में सिग्नल आया;
तो मैंने अपना बैलेंस कम पाया
फिर मैंने अपने दिल को समझाया ;
चलो उस से बात नहीं कर पाया
कम से कम उसका ख्याल तो दिल में आया
Friday, December 10, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
gud flow of words..
ReplyDelete